एक नजर में समस्तीपुर नगर निगम :
- कुल मतदाता 1,78, 438
- पुरुष मतदाता 94826
- महिला मतदाता 82932
- कुल वार्ड -47
- मुख्य पार्षद के कुल प्रत्याशी – 15
- उप मुख्य पार्षद के कुल प्रत्याशी – 21
- वार्ड में कुल प्रत्याशी – 442.
समस्तीपुर नगर निकाय चुनाव के तहत दूसरे चरण में समस्तीपुर नगर निगम के अलावा मुसरीघरारी और सिंधिया नगर पंचायत में 28 दिसंबर को मतदान होगा जिसको लेकर प्रचार प्रसार 26 दिसंबर की शाम समाप्त हो रहा है। अब प्रचार प्रसार के लिए मात्र 2 दिन शेष रह गए हैं। जिस कारण प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में झोंक दी है। इस दौरान मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
कोई प्रत्याशी सुबह-सुबह पहुंचकर पैर छूकर आशीर्वाद मांग रहा है तो कोई अपने पिता और बुजुर्गों के साथ क्षेत्र में घूम कर आशीर्वाद मांग रहा है। कई प्रत्याशी तो क्षेत्र में संबंध के हिसाब से मतदाताओं को फोन भी कराकर मतदाताओं वोट देने के लिए कहला रहे हैं। ताकि उनके प्रभाव क्षेत्र से उन्हें वोट मिल सके। समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।