Samastipur Nagar Nigam: मानसून की पहली बारिश के साथ ही समस्तीपुर निगम प्रशासन की पोल खुल गई है। नालों की गहराई से सफाई का दावा सरजमीं पर नहीं दिख रहा। रात से हो रही बारिश के बाद शहर के तिरहुत एकेडमी रोड, डीडीसी कार्यालय रोड, केईइंटर कॉलेज रोड रोड में छह इंच से एक फीट तक पानी लग गया है। इससे राहगीरों को आवाजाही में परेशानियों का समाना करना पड़ा।
लोगों का कहना है कि जब रात भर की बारिश में शहर की यह स्थिति है तो आने वाले दिनों में क्या हाल होगा। कहीं पिछले साल की तरह इस साल भी लोगों को छत व चौकी पर खाना न बनाना पड़े। बताया गया है कि शहर के तिरहुत एकेडमी रोड में हनुमान मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ने के बाद शिक्षा विभाग कार्यालय रोड तक रात से हो रही बारिश से एक फीट तक पानी लग गया है। लोगों ने बताया कि सोनवर्षा से आगे नाले की सफाई सही से नहीं किए जाने के कारण पानी का बहाव नहर की ओर तेजी से नहीं हो रहा है। जिससे थोड़ी बारिश के बाद ही पानी लग गया है।
बारिश के दौरान पानी लग गया था अब धीरे-धीरे पानी निकल रहा है। शहर के सभी नालों की सफाई कराई गई है। उम्मीद है इस बार जलजमाव जैसे स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।
– संजीव कुमार, नगर आयुक्त नगर निगम