समस्तीपुर शहर के राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित उच्च विद्यालय घुरलख ने शनिवार को अपना वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय भवन के उन्नयन कार्य का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने समारोह की शोभा बढ़ाई और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
वार्षिकोत्सव के दौरान बच्चों ने भाषण, नाटक, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के बिना प्रगति की कल्पना नहीं की जा सकती।
विधायक शाहीन ने विद्यालय के विकास के लिए अपने प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि 76 लाख रुपये की लागत से छह नए कक्षाओं का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास अगले तीन महीनों में होने की संभावना जताई। उनका कहना था कि शिक्षा व्यक्ति को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाती है, जिससे वह समाज में सकारात्मक योगदान दे सकता है।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेझाडीह में 56 लाख रुपये की लागत से बने नए भवन का उद्घाटन भी विधायक शाहीन द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में कंप्यूटर शिक्षक तो उपलब्ध हैं, लेकिन छात्रों के लिए कंप्यूटर की कमी जल्द ही दूर की जाएगी।
विद्यालय परिसर में विधायक ने पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्थानीय नेता, शिक्षक, और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे। जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मो. जुम्मन, और अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
Samastipur News : समस्तीपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है.…
Vande Metro Train : बिहार के रेल यात्रियों को एक और आधुनिक ट्रेन मिलने जा…
Bihar Hooch Tragedy : शराबबंदी वाले बिहार में फिर एक युवक की शराब पीने से…
Bihar News : बिहार के सारण में रील बनाने का शौक दो दोस्तों के लिए…
Road Accident : बिहार के मुजफ्फरपुर में रफ्तार का कहर देखने की मिला है। एक…
Amrit Bharat Train : देश की तीसरी और बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन 24…