Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में एक सप्ताह तक लोगों को किया जाएगा जागरूक.

टीबी जैसे गंभीर रोग के खिलाफ देशभर में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से “टीबी मुक्त भारत अभियान” के तहत समस्तीपुर में 100 दिनों के विशेष जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई। सांसद शांभवी ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में दीप प्रज्वलन कर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर जागरूकता रथ को भी गांव-गांव भेजने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से यह अभियान बिहार के 13 जिलों में चलाया जा रहा है, जिसमें समस्तीपुर भी शामिल है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को तपेदिक रोग के प्रति जागरूक करना और शुरुआती लक्षणों के आधार पर बलगम जांच के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर सांसद शांभवी ने कहा, “टीबी एक गंभीर लेकिन पूरी तरह से ठीक होने वाला रोग है, यदि समय पर इसका उपचार कराया जाए। प्रधानमंत्री की यह विशेष पहल देश को इस बीमारी से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ गांव-गांव जाकर लोगों को टीबी के लक्षण, उपचार और बचाव के तरीकों की जानकारी देगा।

जागरूकता अभियान के तहत लोगों को एक सप्ताह से अधिक खांसी होने पर बलगम की जांच कराने की सलाह दी जाएगी। साथ ही, टीबी से ग्रसित मरीजों को सही उपचार सुनिश्चित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. एस. के. चौधरी ने बताया कि जिले में टीबी से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है, ताकि हर मरीज को समय पर इलाज मिल सके।

इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. एस. के. चौधरी, टीबी पदाधिकारी विशाल कुमार, डॉ. विजय कुमार और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। नगर निगम आयुक्त अनीता राम ने कहा कि इस तरह के अभियान से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा, बल्कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक बनने का अवसर मिलेगा।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में वकील के घर से बीस लाख से अधिक की चोरी.

सरायरंजन : थाना क्षेत्र की धर्मपुर पंचायत के खेतापुर गांव में मंगलवार की रात अज्ञात…

1 hour ago

समस्तीपुर में सड़क दुर्घटना में पोती की मौत, दादा जख्मी, सड़क जाम.

उजियारपुर : थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित सेंट जेवियर्स एकेडमी के सामने दलसिहसराय-विशनपुर…

3 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में युवकों की गिरफ्तारी के विरोध में सड़क जाम, थाने का घेराव.

बिथान : थाना क्षेत्र के कटौसी गांव के समीप बिथान- हसनपुर मुख्य सड़क को बुधवार…

6 hours ago

Samastipur JDU : समस्तीपुर में जदयू नेता की बहू ने लगाया प्रताड़ना का आरोप.

समस्तीपुर जिले से एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें जदयू नेता की पुत्रवधू ने…

8 hours ago

Samastipur : समस्तीपुर में ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार की मौत.

समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने…

9 hours ago

समस्तीपुर : विश्वविद्यालय में फर्जी नियुक्ति पत्र बांटते एक गिरफ्तार.

पूसा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित महावीर मानस मंदिर के समीप…

10 hours ago