Samastipur

Samastipur : सुबह – सुबह युवक की ह**त्या से दहला समस्तीपुर.

समस्तीपुर जिले के ताजपुर इलाके में शुक्रवार सुबह एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सब्जी मंडी जा रहे इस किसान पर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। किसान की पहचान सरायरंजन प्रखंड के जितवारपुर कुम्हिरा पंचायत निवासी अरविंद चौधरी (45) के रूप में हुई है।

ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में सब्जी (परबल) पहुंचाने जा रहे अरविंद चौधरी को सुबह करीब 7:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। यह घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के मुसहरी वार्ड-2 के पास हुई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

इस हत्याकांड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध और हत्याओं पर सरकार को तुरंत रोक लगानी चाहिए, अन्यथा जनता के साथ मिलकर आंदोलन छेड़ा जाएगा। वहीं, अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन हत्या-अपराधों पर अंकुश लगाने में विफल रहा तो किसानों के साथ मिलकर संघर्ष किया जाएगा।

भाकपा माले के सरायरंजन प्रखंड सचिव राजकुमार पासवान की अगुवाई में माले की एक टीम मृतक के घर पहुंची और परिजनों को ढाढस बंधाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “अरविंद चौधरी एक मिलनसार और मेहनती किसान थे। उनकी हत्या एक चौंकाने वाली घटना है, और अगर अपराधी जल्द गिरफ्तार नहीं किए जाते तो आंदोलन तेज किया जाएगा।”

एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि दो बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर मुसरीघरारी और ताजपुर की पुलिस छापेमारी में जुट गई है। परिवार के लोगों को भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। ‌

बताया जा रहा है कि किसान अपने घर से परवल की बिक्री के लिए बाइक पर लोड कर सब्जी मंडी ताजपुर के मोतीपुर आ रहा था। इसी दौरान फतेहवाला मुसहरी के पास सुनसान जगह पर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। काफी देर बाद लोगों ने खून से लथपथ किसान को देखा तो पुलिस को सूचना दी। लोग उसे अस्पताल पहुंचाने की तैयारी कर ही रहे थे , तब तक उसकी मौत हो गई।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…

7 hours ago

समस्तीपुर में मौसम बदलने के साथ खराब हुई हवा की गुणवत्ता.

समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…

8 hours ago

समस्तीपुर में सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने की उठी मांग.

उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…

10 hours ago

समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…

11 hours ago

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…

12 hours ago

सोनपुर मेले में आया 100 की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से होती है मालिश, कीमत जान हर कोई हैरान.

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…

15 hours ago