Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में अपने ही स्कूल के छात्राओं से छेड़खानी में प्राचार्य गिरफ्तार.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में अपने ही स्कूल के छात्राओं से छेड़खानी में प्राचार्य गिरफ्तार.

 

समस्तीपुर ज़िले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य असगर कमाल (58) को छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में पांच दिसंबर को जिला कल्याण पदाधिकारी प्रसून परिमल ने अनुसूचित जाति जनजाति थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसके बाद स्कूल के प्राचार्य को गिरफ्तार किया गया।

 

प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा था कि तीन दिसम्बर को प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह राजकीय आंबेडकर आवासीय बालिका उच्च विद्यालय की प्रबंधक रश्मि कुमारी से सूचना मिली कि प्राचार्य ने विद्यालय में पढ़नेवाली कुछ छात्राओं से छेड़खानी की है। किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी निवासी प्राचार्य असगर कमाल ने कक्षा चार, सात, आठ व नौ की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की है। प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ने इसके सत्यापन के लिए स्कूल का निरीक्षण किया।

पूछताछ में छात्राओं ने बताया कि प्राचार्य ने गलत नीयत से उनके शरीर को स्पर्श किया है। सत्यापन के समय विद्यालय की शिक्षिका व छात्रावास अधीक्षक अर्चना कुमारी, शिक्षिका कंचन माला, संजू कुमारी, कम्प्यूटर शिक्षिका ऋचा कुमारी भी उपस्थित थीं। जिला कल्याण पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में एससरएसटी थाना में पाक्सो व एससरएसटी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आगे की जांच के कोई कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के लिए पूछताछ कर रही है।

 

INPUT : livehindustan.com