Samastipur Crime News : समस्तीपुर में एक बार फिर बाइक सवार अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से दो लाख 60 हजार रुपये लूट लिए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कल्याणपुर में बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहे पेट्रोल पंप कर्मी से 2 लाख 60 हजार रुपये लूट लिए। रुपये लूटने के बाद सभी अपराधी भाग निकले। मिर्जापुर स्थित भारत पेट्रोलियम के कर्मी सुधीर कुमार राय मंगलवार को करीब 11.20 बजे बाइक से रुपये लेकर बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे।
इसी क्रम में कल्याणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से थोड़ा आगे बढने पर बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों के द्वारा पीछा कर उकसी बाइक को रोक लिया गया। इसके बाद झोला में रखे रुपये को लूट लिया। सभी कल्याणपुर चौक की ओर भागा। पंप के मालिक अमित कुमार सिंह ने बताया पुलिस को इसकी तुरंत सूचना दी गई। पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही छापेमारी शुरू कर दी गई है।