समस्तीपुर ज़िले के अंगारघाट थाना के मुरियारो चौर में एसएच- 55 पर सोमवार को अनियंत्रित बोलेरो के पलटने से उसमें सवार चालक सहित पांच लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में फंसे घायलों को निकालकर इलाज के लिए सभी को अंगारघाट के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घायलों की पहचान रोसड़ा थाना के सोनूपुर निवासी गैरी यादव का पुत्र लालबाबू यादव, जयराम मिश्र का पुत्र प्रकाश मिश्र, दीपक रजक, रंजीत शर्मा तथा अवधेश चौधरी का पुत्र रौशन कुमार के रूप में की गई है।
बताया गया है कि रोसड़ा से समस्तीपुर की ओर तीव्र गति में जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी घायल अपने गांव सोनूपुर से समस्तीपुर जा रहे थे, इसी क्रम में यह दुर्घटना हुई।