Samastipur : विभिन्न विभागों द्वारा संचालित अवसंरचना परियोजनाओं की समीक्षा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम योगेन्द्र सिंह ने की। इस दौरान श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सरायरंजन का निर्माण कार्य अप्रैल माह तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। वही मॉडल अस्पताल समस्तीपुर में प्री लैब डायलिसिस एवं ड्रग स्टोर का निर्माण कार्य की समीक्षा की गई।
प्रखंडों में बन रहे हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण 30 अप्रैल तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिला उद्यान विभाग की ओर से दो पॉली हाउस का निर्माण मार्च तक पूर्ण होना है। इको पार्क मोरवा के निर्माण के लिए भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए एसी को कहा गया। जिले में सहकारिता विभाग के 18 गोदाम निर्माणाधीन है।
समस्तीपुर में मछली बाजार के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया गया। आरएसबी इंटर स्कूल के प्रांगण में खेल भवन के लिए भूमि चिन्हित है एवं इसका प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है। जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला खेल पदाधिकारी निदेशित किया गया की पार्किंग हेतु भूमि को चिन्हित करें। डीएम ने सभी प्रखंडों में जीविका ग्राम संगठन भवन के निर्माण कार्य को अभिलंब शुरू करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।