समस्तीपुर के प्रभावती रामदुलारी इंटर विद्यालय, कर्पूरीग्राम में पिछले तीन दिनों से नगर निगम समस्तीपुर के तत्वावधान में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता और शिक्षा संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ संपन्न हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर अनीता राम, उप महापौर रामबालक पासवान, नगर आयुक्त केडी प्रज्वल, वार्ड नंबर 29 के पार्षद सुनील राम, और वार्ड नंबर 8 के पार्षद रामबली पासवान ने विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफियों से सम्मानित किया।
कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल में स्वच्छता टीम ग्रीन ने स्वच्छता टीम ब्लू को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर प्रोत्साहित किया गया। नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने कहा कि सफाई और स्वास्थ्य का आपस में गहरा संबंध है और सभी प्रतिभागी स्वच्छता एंबेसडर के रूप में समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उप महापौर रामबालक पासवान ने बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की अहमियत बताते हुए कहा कि स्वच्छ शरीर में ही ज्ञान का संचार होता है। महापौर अनीता राम ने कहा कि कर्पूरीग्राम की पावन भूमि में लड़कियों का प्रदर्शन हर क्षेत्र में अग्रणी रहा है और स्वच्छता उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभारी प्रधानाध्यापिका डॉ. बेबी कुमारी ने सभी आगंतुक अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया। विद्यालय की संगीत शिक्षिका कीर्ति किरण और छात्राओं सिमरन, अभिलाषा, मेहजवी, और मुस्कान ने “स्वच्छ गगन हो, स्वच्छ हो धरती” गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक सुभीत कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन लोक स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार और नगर निगम प्रबंधक मोहम्मद तहसीन रजा ने किया।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज से सियासी…
DSP Transfer : बिहार की नीतीश सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर…
Burning Thar : बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई।…
CM Nitish Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के…
राशन दुकानों की निगरानी अब एप से होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंभा चौक के पास बुधवार…