जगदीश चौरसिया मेमोरियल ट्रस्ट, शाखा भगवानपुर देसुआ द्वारा “पेड़ लगाईए, पर्यावरण बचाईए” के संदेश के साथ ग्रामीण पौध रोपण अभियान के तहत भगवानपुर देसुआ, मालती, सुपौल, रेवाड़ी, रामपुर समथू, बिशनपुर समथू और पतैली हाट में विभिन्न प्रजातियों के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रसिद्ध चिकित्सक और अध्यक्ष डॉ. महेश्वर प्रसाद चौरसिया ने किया, जो 17 जुलाई से 19 जुलाई तक चला। मध्य विद्यालय भगवानपुर देसुआ के प्रांगण में आयोजित समारोह में अतिथियों को पौधे भेंटकर सम्मानित किया गया। लगाए गए पौधों में आम, अमरूद, आंवला, कटहल, जामुन, महोगनी और सागवान शामिल थे।