Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में मुहर्रम जुलूस में हिंसक झड़प, कार पर तलवार से हमला.

बिहार के समस्तीपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान हिंसक झड़प की घटनाएं हुईं। दलसिंहसराय में कार से पटना जा रहे परिवार पर तलवार से हमला किया गया तो सिंघिया में बाइक पर बच्चे के बैठने के विवाद में एक समुदाए के दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें दर्जन भर लोग जख्मी हो गए। कार पर हमला करने पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दलसिंहसराय शहर स्थित सरदारगंज चौराहा पर रविवार को ताजि का जुलूस निकाला जा रहा था। कुछ लोग करतब दिखा रहे थे। इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया। कई छ वाहनों के शीशे तोड़ने लगे और बाइक सवारों तथा राहगीरों से मारपीट की। इससे कुछ मिनट तक चौराहा एवं आस-पास अफरा तफरी मची रही। तलवार एवं लाठी डंडा से लैश लोगों की हरकतों को देख वाहन चालक समेत अन्य लोग किसी अनहोनी की आशंका को लेकर सहम गये थे। कई लोग गाड़ी छोड़कर भाग चले। आरोप है कि इस दौरान जुलूस के साथ चल रही पुलिस कुछ नहीं कर पाई। हालांकि जल्दी ही असामाजिक तत्व वहां से चलते बने।

इसी बीच कार सवार होकर निकल रहा परिवार उपद्रवियों का शिकार बन गया। हाथ में तलवार लिए युवक और बच्चे कार पर तलवार से हमला करने लगे। कार का शीशा फोर दिया। मधुबनी निवासी अमितेष कुमार अपनी पत्नी और बेटे के साथ समस्तीपुर के रास्ते पटना जा रहे थे। इन लोगों ने कॉल कर पुलिस से इसकी शिकायत की, लेकिन सहायता के लिये पुलिस पहुंची नहीं। इसके बाद थाने आकर मधुबनी के बसैली निवासी कार सवार अमितेश कुमार ने पुलिस को आवेदन दिया। इसमे कहा है कि अपनी पत्नी व पुत्र के साथ यूपी नम्बर की कार से पटना जा रहे थे। सरदारगंज में मुहर्रम जुलूस में शामिल उपद्रवी तत्वों ने तलवार से हमला कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बताया कि स्थानीय एवं रसीदपुर से आये मुहर्रम जुलूस में शामिल लोगों में विवाद के बाद खदेड़ा खदेड़ी होने की जानकारी मिली है। उन्होंने वाहनों को क्षतिग्रस्त करने लोगों से मारपीट होने से इंकार नहीं किया है। समस्तीपुर एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में पांच लोगों को चिन्हित कर पकड़ा गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है

बच्चे के विवाद में हिंसक झड़प, दर्जनों लोग घायल

इधर सिंघिया के वारी पंचायत के बसौली गांव में बाइक पर बच्चे के बैठने के बाद हुए विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के दौरान तलवार चलाने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे पर रोड़े भी बरसाये। इससे उक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गये। वहीं तलवार की चपेट में आने से दो जख्मी हुए। इस मामले में दोनों पक्षो ने थाने में आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि आवेदनों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, बसौली गांव में शनिवार रात मुहर्रमम का खेला हो रहा था। उसी दौरान गांव के मो. पांचू का दस वर्षीय पुत्र मो. अंजर मस्जिद के पास लगी बाइक पर बैठ गया। बाइक मो. काजू की थी। उसने बच्चे को बाइक से हटने को कहा। लेकिन बच्चे ने हटने से इंकार कर दिया। जिसके बाद काजू ने उसे पीट कर बाइक से उतार दिया। इसकी सूचना पर बहन नफरा खातून तथा मैनी खातून भाई अंजर को बचाने आयी। जिसकी भी पिटाई कर दी। उसके बाद दोनों पक्ष के लोग लाठी डंडा लेकर आमने सामने हो गए। जिससे देखते ही देखते लाठी डंडा तथा तलवार चलने लगा। जिसमे मो. पाँचू तथा अब्दुल वहाब का तलवार से सिर फट गया। जिसके बाद लोगो ने बीच बचाव कर दोनों को अलग कर दिया।

लेकिन इसके बाद दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर रोडेबाजी शुरू कर दी। जिसकी चपेट में आने से बीच बचाव कर रहे एक दर्जन से अधिक लोग चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहंची और मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया। इस घटना में मो. पप्पू, युसूफ, जौहर, शौकत समेत दर्जन भर लोग चोटिल हुए। सभी ने स्थानीय चिकित्सको से इलाज कराया। ज्ञात हो कि इस गांव में हर वर्ष मुहर्रम में दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष होता रहा है। पिछले वर्ष भी रोडेबाजी तथा मारपीट की घटना को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में रैपिड एक्शन बल को आना पड़ा था। बताया जाता है कि इस गाँव मे एक ही समुदाय के दो पंथ के लोग रहते है। जिसमे बराबर तनाव बना रहता है। पर्व के मौके पर अक्सर विवाद होता है।

Recent Posts

CISF Constable Bharti 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका ! CISF में निकली कांस्टेबल की बंपर भर्ती, आवेदन शुरू.

CISF Constable Bharti 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल, ड्राइवर और पंप ऑपरेटर…

6 minutes ago

Samastipur News : समस्तीपुर में आम बजट के विरोध में समाहरणालय गेट पर श्रमिक संगठनों ने किया प्रदर्शन.

Samastipur News : समस्तीपुर में बुधवार को आम बजट के विरोध में संयुक्त श्रमिक संगठन…

40 minutes ago

Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल!

Samastipur News : समस्तीपुर में वायरल डांसर माही-मनीषा के कार्यक्रम में जमकर बवाल हुआ। हंगामा…

2 hours ago

Bihar Teacher News : बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ी खबर ! हर दिन प्रमाण-पत्र देना होगा, नहीं तो होगी कार्रवाई.

Bihar Teacher News : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने हेडमास्टरों और शिक्षकों को…

3 hours ago

Bihar Politics : बिहार में फिर होगा खेला ? राज्यपाल से तेजस्वी की मुलाक़ात के बाद बिहार में सियासत तेज.

Bihar Politics : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज सुबह राज्यपाल से मुलाकात…

4 hours ago

Bihar News: बिहार कैबिनेट का बड़ा फैसला, सीएम नीतीश के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाएं मंजूर.

Bihar News : बिहार कैबिनेट ने प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा घोषित…

4 hours ago