समस्तीपुर: ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में एक महिला का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है। मृतक महिला की पहचान रीता देवी (40) के रूप में की गई है, जो ढोडी सदा की पत्नी थीं। बुधवार को बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद पड़ोसी से विवाद हुआ था, जिसके चलते गुरुवार सुबह भी कहासुनी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला के भाई दिलीप कुमार, जो वैशाली के रानी पोखर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि उनके बहनोई पंजाब में रहते हैं। घर में बूढ़ी सास और 5 बच्चे हैं। बुधवार को पड़ोस के प्रसाद से बच्चे को लेकर विवाद हुआ था और प्रसाद ने धमकी दी थी। गुरुवार को उन्हें बहन के मौत की सूचना मिली, जब शव घर में बांसबली से लटका हुआ पाया गया।
दिलीप कुमार ने पड़ोसी पर शक जताया है। उनका कहना है कि इस घटना को अंजाम तब दिया गया जब सभी बच्चे स्कूल गए थे और उनकी बूढ़ी सास खेत में पशु चरा रही थी। ताजपुर थाना अध्यक्ष सोनी कुमार मौसम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और मृतका के भाई द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।