मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के तेतारपुर स्थित वाया नदी के अगियानी ढ़ाव में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. जिसकी पहचान तेतारपुर गांव के स्व. भेखधारी राय के पुत्र रामाश्रय राय (90) के रूप में की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर शाम खाना खाकर वे सो गये थे.
अचानक शौच को लेकर बगल के ढ़ाव के पास गये थे. जब घर लौटने में उन्हें देर हुई तो खाफी खोजबीन की गई. परन्तु अंधेरे के कारण पता ठिकाना नहीं मिल सका. मंगलवार की सुबह किसी ने उक्त ढाब एक शव को उपलते देखा. जिसकी जानकारी दी गई.
पूर्व मुखिया वीरचन्द्र राय ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को दी. सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे पुलिस अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार व बीरेंद्र सिंह ने कानूनी प्रक्रिया पूरी की. हैदराबाद में रह रहे मृतक के पुत्र को भी घटना की जानकारी दी गई है.
नए साल की शुरुआत में समस्तीपुर पुलिस ने अपराधियों, शराब माफियाओं और भू-माफियाओं की अवैध…
Samastipur News : समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ…
समस्तीपुर ने अपनी एक महान विभूति, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाली…
समस्तीपुर में वर्षो तक पूर्व नगर परिषद से, फिर नगर निगम से और वर्तमान में…
Aaj Ka Rashifal 23 December 2024 : आज सोमवार, 23 दिसंबर को चंद्रमा कन्या राशि…
Bihar Tourism : पर्यटन विभाग की ओर से बिहार के बांका जिला में तीन करोड़…