Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में दारोगा पर FIR दर्ज, 41 कांडों का प्रभार नहीं सौंपने का आरोप

समस्तीपुर में जिला से तबादला होने के बावजूद 41 विभिन्न कांडों का प्रभार नहीं सौंपने वाले दरोगा संजय कुमार पर मुफस्सिल थाने में मंगलवार देर शाम प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। बार-बार पत्राचार किए जाने के बावजूद दरोगा द्वारा कांडों का प्रभार नहीं सौंपा गया। दरोगा संजय कुमार का लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्णिया तबादला हो गया था।

बताया जाता है कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद के आवेदन पर केस दर्ज किया है। उन्होंने FIR में कहा कि पूर्व में मुफ्फसिल थाना में प्रतिनियुक्त पुअनि संजय कुमार मंडल जो वर्तमान में समस्तीपुर जिला से स्थानांतरित होकर पूर्णिया जिला बल को प्रस्थान कर गए हैं।

उक्त पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा मुफ्फसिल थाना का विशेष कांड सं.-461/22, 378/12, 51/21, 281/21, 481/21, 46/21, 59/22, 122/22, 180/22, 238/22, 387/22, 443/22, 653/22, 181/23, 273/23 और अविशेष कांड- 444/18, 401/21, 402/21, 438/21, 446/21, 454/21, 461/21, 486/21, 531/21, 532/21, 39/22, 63/22, 109/22, 520/22, 553/22, 654/22, 73/23, 74/23, 75/23, 76/23, 77/23, 78/23, 96/23, 136/23, 150/23 एंव यु०डी० सं0-31/22 के कांड का प्रभार नहीं सौंपा गया है।

इस सब में कई कांड हत्या, लूट जैसे गंभीर प्रकृति के भी हैं। आरोपी दरोगा ने कुल 41 कांड का प्रभार नहीं सौंपा है। एफआईआर में कहा गया है कि जब संजय कुमार मुफ्फसिल थाना से नगर थाना समस्तीपुर डायल 112 में प्रतिनियुक्त किए गए तब से कई बार इन्हें मुफ्फसिल थाना के कांडों का प्रभार सौंपने के लिए पुलिस निरीक्षक कार्यालय से कहा गया था। उक्त कार्यालय के ज्ञापांक-518/23, 370/23, 329/23 के माध्यम से लिखित रूप से भी इन्हें सूचित किया गया।

इतना ही नहीं वरीय पदाधिकारी द्वारा भी आदेश दिया गया और इनके मोबाइल पर भी कई बार फोन कर कांड का प्रभार सौंपने के लिए अनुरोध किया गया। लेकिन आरोपी दरोगा ने वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए अब तक मुफ्फसिल थाना के कांडों का प्रभार नहीं सौंपा गया है, जो एक अपराध है।

सरकारी दस्तावेज लेकर चले गए

दरोगा संजय कुमार सभी कांडों से संबंधित सरकारी दस्तावेजों को लेकर चले गए हैं, जो कानूनन अपराध है। इसलिए उक्त दरोगा पर भारतीय न्याय संहिता की धारा-316(5) के तहत आरोपित किया गया है।

जानकार पुलिस सूत्रों की माने तो दरोगा संजय कुमार का तबादला पूर्णिया जिला बल में किया गया था। लेकिन उन्होंने पूर्णिया जिला बल में कई महीनों तक भौतिक रूप से योगदान नहीं दिया। इसको लेकर पूर्णिया एसपी ने समस्तीपुर एसपी को लिखित शिकायत करते हुए उक्त दरोगा को भौतिक रूप से योगदान कराने की अपील की थी। कहा जाता है कि समस्तीपुर पुलिस महकमे में इस तरह की यह पहली घटना है। दरोगा पर एफआईआर दर्ज होने के बाद महकमे में यह चर्चा का विषय बन गया है।

Recent Posts

Bihar School: बिहार में अब एक से पांच स्टार तक के होंगे स्कूल, ACS ने सभी DEO को भेजा पत्र, शिक्षकों पर भी पड़ेगा असर.

Bihar School: बिहार के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने और स्कूलों में…

10 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के उजियारपुर में शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई.

उजियारपुर थाना क्षेत्र के मालती चौक स्थित बाबा खलीफा स्थान के नजदीक स्कॉर्पियो से शराब…

11 hours ago

Bihar News: लैंड फॉर जॉब मामले में तेज प्रताप यादव व RJD विधायक को भी समन जारी, लालू-तेजस्वी भी कोर्ट में होंगे पेश.

लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट ने समन जारी किया है. रेलवे में नौकरी के…

14 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में डॉक्टरों की एक दिवसीय ट्रेनिंग, नवजात को सांस लेने में दिक्कत होने पर बताया उपाय.

समस्तीपुर के सदर अस्पताल में बुधवार को नवजात शिशुओं में सांस की दिक्कतों को लेकर…

14 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में मेडिकल स्टूडेंट की मिली लाश, दोस्त के साथ गांव में भोज खाने गया था.

समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के जंदाहा चौक के पास बुधवार सुबह एक मेडिकल…

15 hours ago

Samastipur News: समस्तीपुर में मृत छात्राओं के परिजनों और घायल छात्रा से मिले विधायक.

फतेहपुर वाला पंचायत के वार्ड 8 निवासी ब्रह्मदेव सिंह के पुत्री स्वाति प्रिया एवं राजेश…

21 hours ago