Samastipur News: समस्तीपुर में बेटे ने पिता पर चाकू से किया हमला, 6 जगहों पर वार कर गंभीर रूप से घायल किया

समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र के कुबौली गांव में बेटे द्वारा पिता पर चाकू से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना तब घटी जब घर में बेटी और पिता के बीच कहासुनी हो रही थी और बेटा सो रहा था।

   

घायल मनोज को ग्रामीणों ने सुबह सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। मनोज की पत्नी, सीता देवी ने बताया कि गुरुवार रात उनका बेटा रमेश कुमार सो रहा था, और पोते ने उसे जगाया। पहले तो वह सिर्फ खड़ा होकर सब सुन रहा था, लेकिन अचानक उसने अपने पिता पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।

हमले के दौरान रमेश ने अपने पिता के सिर, गर्दन, पीठ और पेट पर चाकू से वार किए। शोर मचने पर पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन रमेश चाकू लहराते हुए फरार हो गया।

 

बंगरा थाना अध्यक्ष मनीषा कुमारी ने बताया कि पीड़ित का बयान मिलने पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर है और उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

   

Leave a Comment