समस्तीपुर जिले के वारिसनगर स्थित मन्नीपुर भगवती स्थान पर गुरुवार को अष्ठमी के मौके पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों की भीड़ में महिलाओं की संख्या विशेष रूप से अधिक दिखाई दी, जो मां भगवती के चरणों में खोईंछा भरने के लिए लंबी कतार में खड़ी थीं। श्रद्धालुओं का विश्वास और भक्ति इस मौके पर स्पष्ट रूप से झलक रही थी।
अष्ठमी के पावन अवसर पर मन्नीपुर भगवती स्थान में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। रांची से आए एक दंपति ने अपने 16 वर्षीय पुत्र आशीष को दिखाते हुए कहा कि यह माता के आशीर्वाद का ही परिणाम है। उनके अनुसार, माता भगवती की कृपा से ही उनकी मनोकामना पूर्ण हुई है।
मुख्य पुजारी विपिन कुमार झा ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा, “जो भी भक्त सच्चे मन से मां भगवती के चरणों में अपनी मुराद लेकर आता है, मां उसकी झोली जरूर भर देती हैं।” उन्होंने माता के चरणों से अक्षत और फूल देकर भक्तों का उत्साह बढ़ाया।
इसके अलावा, मथुरापुर घाट, बाजार समिति प्रांगण, सारी, हांसा, हजपुरवा, छतनेश्वर, और पचगामा जैसे स्थानों पर भी बड़ी संख्या में महिलाएं खोईंछा भरने के लिए कतार में खड़ी रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, और जेएन शर्मा समेत महिला और पुरुष बल तैनात थे, ताकि भीड़ प्रबंधन में कोई असुविधा न हो।
Breaking News : समस्तीपुर के रहने वाले एक युवक को सेना ने पाकिस्तान के लिए…
Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे एक बदमाश को हथियार…
Vaibhav Suryavanshi : समस्तीपुर के लाल वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग में…
Samastipur News : समस्तीपुर शहर में सोमवार की शाम एक बड़ा बबाल हो गया। घटना…
Samastipur News : समस्तीपुर में एक युवती ने धोखा मिलने पर जहर खाकर जान दे…
Samastipur News : समस्तीपुर में सोमवार को एक शिक्षक पर छात्रा के साथ अफेयर का…