समस्तीपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। मुख्यालय के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग कोरोना से निपटने को लेकर फिर से तैयारी में जुट गया है। इसके साथ ही कोविड अस्पताल के लिए चिंह्नित केंद्रों को फिर से अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Corona Update Samastipur
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गयी सूची के अनुसार 27 विदेशी समस्तीपुर लौटे हैं। जिसकी जांच व टीकाकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि 27 विदेशी में से 19 की जांच कर ली गयी है। सभी को होम क्वारंटीन में रखा गया है। Corona Update Samastipur
इसमें कोई पॉजिटिव केस नहीं है। इसके अलावे आठ लोगों की पहचान अभी नहीं हुई है। ये सब अपने घर पर नहीं पहुंचे हैं। सभी को ट्रैक किया जा रहा है। Corona Update Samastipur