समस्तीपुर में शराबबंदी कानून के बावजूद तस्करी के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। पुलिस की सख्त निगरानी के बीच तस्कर नए-नए तरीके अपनाते हैं, लेकिन प्रशासन की सक्रियता के चलते वे सफल नहीं हो पाते। ऐसी ही एक घटना में समस्तीपुर नगर थाने की पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और शराब तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थानेश्वर मंदिर के पास दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा, जिनके पास से तीन झोलों में करीब 200 बोतल शराब बरामद हुई। जानकारी के अनुसार, ये युवक ट्रेन के जरिए शराब लेकर आए थे और इसे एक शादी समारोह में सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मधुबनी जिले के अंधराठाड़ी क्षेत्र के निवासी विकास आर्यन और बेगूसराय जिले के गढ़हरा निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।

नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह छापा एक गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया था, जिसमें बताया गया था कि कुछ लोग शादी समारोह की आड़ में शराब की बड़ी खेप पहुंचाने वाले हैं। पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर इस सूचना पर कार्रवाई की और तस्करों को बीच रास्ते में ही पकड़ लिया।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि इन तस्करों का नेटवर्क काफी विस्तृत है और वे बिहार के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह शराब पहुंचाते हैं। पुलिस ने इस छापेमारी में भाग लेने वाले अन्य व्यक्तियों की भी पहचान शुरू कर दी है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस नेटवर्क के अन्य सदस्य भी पकड़ में आ सकते हैं।
