Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर के मगरदही में 12 लाख की चोरी, 2.62 लाख नकद और गहने ले गए चोर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News : समस्तीपुर के मगरदही में 12 लाख की चोरी, 2.62 लाख नकद और गहने ले गए चोर.

 

समस्तीपुर के मगरदही खरीदाबाद पीएनटी कॉलोनी स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय के पास सोमवार की शाम चोरों ने एक सब्ज़ी कारोबारी के घर में धावा बोल दिया। चोर 2.62 लाख रुपए नगद और करीब 10 लाख रुपए मूल्य के गहने समेत कुल 12 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति ले उड़े।

 

चोरी की जानकारी उस समय हुई जब परिवार के सदस्य माता की आरती के बाद घर लौटे। घर का दरवाज़ा टूटा हुआ था और अलमारी से नगद व गहने गायब थे।

आरती से लौटने के बाद टूटा ताला देख हक्का-बक्का परिवार
गृहस्वामी रवि शाह ने बताया कि उनका सब्ज़ी और फल का कारोबार मगरदही चौक पर है। आरती में परिवार के लोग पूजा पंडाल गए थे। लौटकर देखा तो अलमारी टूटी पड़ी थी और उसमें रखे 2.62 लाख रुपए नकद और पत्नी व बच्चों के गहने चोरी हो चुके थे। गहनों की कीमत 10 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।

छत के रास्ते घुसे चोर, पुलिस ने शुरू की जांच
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे थे। पूरे मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।