Samastipur Jn : पीएम मोदी करेंगे समस्तीपुर जंक्शन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का लोकार्पण.

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और आम नागरिकों के लिए किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने का सपना अब साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन 13 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा, जिससे समस्तीपुर के लोगों को सस्ती और जरूरी दवाइयां खरीदने का नया विकल्प मिल जाएगा।

   

स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने और सभी नागरिकों को आवश्यक दवाइयां कम कीमत पर मुहैया कराने के उद्देश्य से, भारतीय रेलवे ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र स्थापित करने की एक नई पहल की है। यह केंद्र समस्तीपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के बाहरी सर्कुलेटिंग एरिया में खुलने जा रहा है, ताकि यहां आने वाले यात्रियों और स्थानीय निवासियों को यह सेवाएं आसानी से मिल सकें।

भारत सरकार के जन औषधि मिशन के तहत, इस केंद्र में 1963 प्रकार की दवाइयां और 293 सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे। इन उत्पादों में हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, संक्रमण, एलर्जी, गैस्ट्रो-आंत्र से संबंधित दवाइयां शामिल हैं, जो विभिन्न चिकित्सीय आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक उत्पाद भी इस केंद्र का हिस्सा होंगे, जिससे लोगों को एक व्यापक स्वास्थ्य सेवा विकल्प प्राप्त होगा।

 

डीआरएम समस्तीपुर मंडल के अनुसार, “इस पहल से गरीबों और वंचितों को सस्ती दवाइयां मिल सकेंगी और स्वास्थ्य संबंधी खर्च में कमी आएगी।” भारतीय रेलवे ने इस नीति के अंतर्गत कुल 111 केंद्र खोलने का निर्णय लिया है, जिसमें से 50 केंद्र पहले ही सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

   

Leave a Comment