समस्तीपुर जिले में होमगार्ड बहाली की शारीरिक दक्षता परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए एक बार फिर इंतजार का सबब बन गई है। कभी मौसम की बाधा तो कभी तकनीकी खामी, लगातार रुकावटों के चलते प्रशासन को परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ रही हैं। अब 15 और 16 मई की परीक्षा के लिए नई तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

समस्तीपुर के दुधपुरा स्थित पुलिस लाइन मैदान में 731 पदों के लिए चल रही होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया में बार-बार व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार, 15 और 16 मई को आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा अब क्रमशः 9 जून और 10 जून को पूर्व निर्धारित समय और स्थान पर आयोजित की जाएगी।

एडीएम आपदा प्रबंधन सह इस परीक्षा के नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी कारणों, विशेषकर चिप में आई तकनीकी समस्या, के कारण यह निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों से आग्रह किया गया है कि वे नई तिथियों के अनुसार पुनः परीक्षा में शामिल हों और किसी भी तरह की अफवाहों से बचें।

इससे पहले 13 मई की परीक्षा भी भारी बारिश के चलते स्थगित की गई थी, क्योंकि पानी के कारण ट्रैक की हालत खतरनाक हो गई थी। अब यह परीक्षा 4 जून को ली जाएगी।

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत समस्तीपुर जिले में कुल 731 पदों के लिए 25,369 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 19,290 पुरुष, 6,078 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं। यह शारीरिक परीक्षा 10 मई से 3 जून तक चलने वाली थी, जिसे अब बढ़ाकर जून के दूसरे सप्ताह तक ले जाया गया है।


परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए चार बैचों में अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। पहला बैच सुबह 4 बजे, दूसरा 4:30 बजे, तीसरा 5 बजे और चौथा 5:30 बजे रिपोर्ट करता है। हर बैच में करीब 90-90 अभ्यर्थी शामिल होते हैं, जबकि चौथे बैच के ग्रुप-डी में 80 प्रतिभागी होते हैं।

