छठ मईया की आराधना, उपासना घर-घर शुरू हो गई है. छठ पूजा के लिए श्रृंगार, परिधान, मिष्ठान, फल, पुष्प, बांस का दउरा, सूप, ईख, सिंघारा, दीया, बाती, धूप, दीप, अक्षत समेत सभी तरह के सामग्री एकत्र किए जा रहे हैं. इस पर्व से समरसता और सृजन का संदेश भी मिलना शुरु हो गया है. इधर, इस महापर्व को लेकर बाहर रह रहे लोगों का भी घर आना शुरु हो गया है. बस स्टैंड, बाजार और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है. प्रशासनिक दृष्टिकोण से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. बाजार व छठ घाटों पर दंडाधिकारी व अतिरिक्त बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
सज गया बाजार, शुरू हुई खरीदारी
छठ पर्व को लेकर बाजार सज गये हैं. महापर्व के सामानों से बाजार पटा हुआ है. खरीदारी के लिए लोगाें की भीड़ उमड़ रही है. शहर के रामबाबू चौक के लेकर मारवाड़ी बाजार तक सड़क बीचों-बीच फल, सब्जी व पूजन सामग्री की सैकड़ों अस्थाई दुकानें सजाई गई है. स्टॉल लगाकर सजाए गए नारियल, हल्दी, दउरा, सूप, फल, मौली, गन्ना समेत पूजा से संबंधित सभी प्रकार का सामान नजर आ रहा है. खरीदारी के लिए पूरे दिन लोगों का आना जाना लगा रहता है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कोई परेशानी न हो.
आज बनेगा खरना का महाप्रसाद
खरना छठ पूजा का महत्वपूर्ण दिन होता है. व्रती महिलाएं स्नान ध्यान कर खरना का प्रसाद बनायेंगी और फिर प्रसाद चढ़ाकर 36 घंटे का निर्जला व्रत के साथ गुरुवार को अस्ताचलगामी और शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिवसीय अनुष्ठान पूरा किया जायेगा.
छठ घाटाें पर साफ सफाई व साज सज्जे का काम पूरा
निगम प्रशासन की ओर से सभी छठ घाटों पर साफ सफाई और साज सज्जे का काम पूरा कर लिया गया है. शहर में बूढ़ी गंडक के किनारे मोक्षधाम, मगरदही घाट, सीढ़ी घाट, नीम गली घाट, पीपलेश्वर घाट, दुर्गा मंदिर घाट, पासवान घाट, हनुमान घाट, पेट्रोल पंप घाट, चकनूर घाट, मथुरापुर ओपी क्षेत्र के प्रसाद घाट, प्रधान घाट समेत आसपास सभी छठ घाटों पर साफ सफाई व साज सज्जे का काम कराया गया है. नगर आयुक्त केडी प्रज्वल ने बताया कि सभी घाटों बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. शौचालय, चेजिंग रुम, तोरणद्वार और नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है. खतरे वाले स्थान पर संकेत के लिए लाल झंडा का निशान बनाया गया है.
Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मथुरापुर में शुक्रवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति…
Samastipur News : समस्तीपुर के विभूतिपुर में सड़क हादसे में पेट्रोल पंप कर्मी की मौत…
Samastipur News : समस्तीपुर के विभूतिपुर में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने साइकिल सवार को…
समस्तीपुर ज़िले के मोहनपुर में एक ऐसे प्रेम प्रसंग (Love Story) का मामला प्रकाश में…
कोरोना काल की भयावहता के बाद जिस ऑक्सीजन प्लांट को समस्तीपुर सदर अस्पताल (Samastipur Sadar…
Bihar News : बिहार की नितीश सरकार ने जीविका समूहों के भुगतान के लिए चालू…