Samastipur

Samastipur Durga Puja : समस्तीपुर में बंगाल जैसे दुर्गा पूजा का दिखा नजारा.

बंगाल की दुर्गा पूजा की भव्यता और सांस्कृतिक रंग दुनिया भर में प्रसिद्ध है, लेकिन बिहार के समस्तीपुर में इसे पूरी शिद्दत से जीया जा रहा है। बहादुरपुर में बंगाली समाज ने दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें परंपरागत धुनुची नृत्य की भव्य प्रस्तुति ने स्थानीय लोगों का मन मोह लिया। इस आयोजन ने बंगाल की संस्कृति को समस्तीपुर की धरती पर जीवंत कर दिया।

समस्तीपुर के बहादुरपुर स्थित दुर्गाबारी में, बंगाली समाज के लोगों ने दुर्गा पूजा का आयोजन करते हुए बंगाल की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया। इस दौरान, समाज के युवा और युवतियों ने धुनुची नृत्य का आयोजन किया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।

पूजा समिति के सचिन राणा सरकार के अनुसार, करीब 100 युवक और युवतियों ने पारंपरिक धुनुची नृत्य किया। दर्शकों के बीच यह उत्साह और उमंग का माहौल बन गया, मानो लोग बिहार के किसी कस्बे में नहीं, बल्कि बंगाल के किसी पंडाल में मौजूद हों। विशेष बात यह रही कि इस नृत्य में महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

धुनुची नृत्य का खास महत्व है, यह नवरात्र के दौरान महानवमी के अवसर पर किया जाता है, लेकिन इसकी शुरुआत सप्तमी से ही हो जाती है। इसमें महिलाएं और पुरुष, दोनों ही हाथों में धुनुची पकड़कर नृत्य करते हैं। धुनुची में जलती हुई धूप और चावल की महक से वातावरण धार्मिकता और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस नृत्य का संबंध शक्ति और मां दुर्गा से जुड़ा हुआ है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवी दुर्गा ने महिषासुर के वध से पहले अपनी शक्तियों को और मजबूत करने के लिए इस नृत्य को किया था। तभी से यह नृत्य दुर्गा पूजा पंडालों में शक्ति का प्रतीक बन गया है।

Recent Posts

Samastipur : समस्तीपुर में आग लगने से नकदी समेत हजारों की संपत्ति खाक.

सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…

8 hours ago

समस्तीपुर में मौसम बदलने के साथ खराब हुई हवा की गुणवत्ता.

समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…

9 hours ago

समस्तीपुर में सियालदह सवारी गाड़ी को पुनः चालू कराने की उठी मांग.

उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…

10 hours ago

समस्तीपुर में सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…

11 hours ago

समस्तीपुर डीएम के निरीक्षण में ड्यूटी से गैरहाजिर मिले कई कर्मियों से स्पष्टीकरण.

सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…

12 hours ago

सोनपुर मेले में आया 100 की रफ्तार से दौड़ने वाला घोड़ा, घी से होती है मालिश, कीमत जान हर कोई हैरान.

सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…

16 hours ago