Samastipur DM Yogendra Singh; समस्तीपुर जिले में अब तक हुए हर्ष फायरिंग मामले में में सूची तलब की गयी है। जिले में बढ़ रही फायरिंग की घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए डीएम योगेंद्र सिंह ने सभी थानाध्यक्षों से हर्ष फायरिंग मामले में पूरी डिटेल रिपोर्ट तलब की है। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया गया है कि हर्ष फायरिंग के कितने केस, किस थाना में दर्ज है।
साथ ही थानाध्यक्षों द्वारा अबतक क्या कार्रवाई की गयी है। इसकी पूरी सूची दो दिनों के अंदर डीएम कार्यालय में देने का आदेश दिया गया है। वहीं शस्त्र अनुज्ञप्ति किसी भी लोगों के पास दो से ज्यादा होने पर उसे जमा या सेरेंडर करवाने के लिए सभी एसडीओ, डीएसपी एवं जिला शस्त्र अधिकारी को निर्देशित किया गया।
आर्म्स सत्यापन नहीं कराने वाले होंगे चिंहित: Samastipur DM Yogendra Singh
डीएम ने सभी थानाध्यक्षों एवं डीएसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि वैसे आर्म्स लाइसेंस जो नागालैंड एवं असम से निर्गत किए गए हैं और वह अब तक इस जिले में सत्यापित नहीं कराए गए हैं। वैसे लोगों को चिन्हित कर इसकी सूची जिला सामान्य शाखा में अविलंब जमा करें। ताकि अग्रतर कारवाई सुनिश्चित की जा सके।