समस्तीपुर जिले के डीएम योगेंद्र सिंह ने बुधवार दोपहर को मंडल कारा (जेल) का औचक निरीक्षण किया। इस अचानक निरीक्षण से जेल कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीएम का यह दौरा जेल की स्थितियों का जायजा लेने और बंदियों के हित में नए निर्देश जारी करने के उद्देश्य से किया गया था।
निरीक्षण के दौरान डीएम योगेंद्र सिंह ने जेल में बंद बंदियों के लिए आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड और लेबर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने के लिए जेल में कैंप लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने मुलाकात करने आए परिजनों के लिए एक नया शेड बनाने, जेल परिसर की बाहरी दीवार की ऊंचाई बढ़ाने, और कारा के बाहर आईएसओ सर्टिफिकेट और ईट राइट कैंपस सर्टिफिकेट प्रदर्शित करने का भी आदेश दिया।
डीएम ने जेल के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय की शाखाएं, जेल अस्पताल, गोदाम, नवनिर्मित शौचालय-सह-स्नानागार, महिला और पुरुष कक्षपाल बैरेक, प्रोबेशन बिल्डिंग, और मुलाकाती स्थल शामिल थे। इस निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी जारी किए। कारा अधीक्षक, प्रभारी उपाधीक्षक, सहायक अधीक्षक, और मंडल कारा के अन्य अधिकारी भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद थे।
सरायरंजन थाना क्षेत्र की भगवतपुर पंचायत के वरैपुरा गांव में मंगलवार की रात आग लगने…
समस्तीपुर : मौसम बदलने के साथ ही हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. तापमान में…
उजियारपुर : स्थानीय बाजार के व्यवसायियों, आसपास के गांव के किसानों, छात्रों सहित आमलोगों को…
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी के सभागार में बुधवार को सक्षमता परीक्षा पास करीब…
सरायरंजन : जिलाधिकारी रौशन कुशवाहा ने बुधवार को प्रखंड के नरघोघी स्थित मेडिकल कॉलेज सह…
सोनपुर: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला अब अपने रंग में रंगता जा रहा है. एशिया के…