Samastipur Rail Division : 42 वर्ष से अधिक समय से लंबित हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को पूरा करने के लिए इस बार 75 करोड़ रुपए दिए गए है. हालांकि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर फ्लाई ओवर के लिए मात्र एक हजार रुपए देकर योजना को जीवित मात्र रखा गया है.
Samastipur News : रेल बजट को लेकर शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय ने पिंकबुक जारी किया है। इसके बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन बुलाकर समस्तीपुर रेल मंडल को बजट में मिली राशि और योजनाओं के बारे में जानकारी दी। समस्तीपुर- दरभंगा दोहरीकरण के लिए 75 करोड़ रुपए दिया गया है।
जबकि 42 वर्ष से अधिक समय से लंबित हसनपुर-सकरी रेल परियोजना को पूरा करने के लिए इस बार 75 करोड़ रुपए दिए गए है। हालांकि समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर फ्लाई ओवर के लिए मात्र एक हजार रुपए देकर योजना को जीवित मात्र रखा गया है। डीआरएम ने बताया कि योजनाओं में पर्याप्त राशि मिली है। इससे मंडल का विकास तेज गति से होगा।
20 स्टेशनों को री डेवलपमेंट की स्वीकृति :
समस्तीपुर समेत मंडल के 20 स्टेशनों को री डेवलपमेंट के लिए स्वीकृत किया गया। जबकि मंडल के बापूधाम मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है। इसके अलावा समस्तीपुर समेत 17 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए स्वीकृत किया गया है।
इन स्टेशनों में समस्तीपुर के अलावा सहरसा, नरकटियागंज, घोड़ासहन, जनकपुर रोड, जयनगर, मधुबनी, सकरी, लहेरियासराय, मधेपुरा, बनमनखी, सुपौल, सलोना, सिमरी बख्तियारपुर, बेतिया और रक्सौल शामिल है। इसके साथ ही समस्तीपुर के 19 स्टेशनों पर फुटओवर ब्रिज का भी प्रावधान किया गया है। साथ ही 2 दर्जन से अधिक स्टेशनों पर प्लेटफार्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी। वहीं यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।
किस रेल परियोजना को कितनी मिली राशि :
हसनपुर- सकरी रेल परियोजना : 75 करोड़
दरभंगा बाईपास के लिए : 75 करोड़.
समस्तीपुर- दरभंगा दोहरीकरण : 75 करोड़
सुगौली बाल्मीकि नगर के लिए : 300 करोड़
मुजफ्फरपुर सुगौली के लिए : 400 करोड़
खगड़िया- कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना– 1 हजार
जयनगर-दरभंगा -नरकटियागंज: 25 करोड़
मुजफ्फरपुर दरभंगा दोहरीकरण के लिए : 20 करोड़.
मानसी- सहरसा- मधेपुरा- पूर्णिया आमान परिवर्तन : 25 करोड़
जयनगर- दरभंगा – नरकटियागंज : 25 करोड़
सकरी- लौकहा- निर्मली- फरबीसगंज : 40 करोड़
नरकटियागंज -भिखनाठोरी : 25 करोड़
ललित ग्राम स्टेशन के पास बाईपास के लिए ₹33 करोड़ का प्रावधान किया गया है।