समस्तीपुर में कुछ दिनों पहले सीएसपी संचालक को गोली मारकर सवा लाख रुपए की लूट की घटना में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल बाइक, मोबाइल फोन और घटना के वक्त बदमाशों द्वारा पहने गए कपड़े बरामद किए हैं।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा गांव निवासी नूर आलम के बेटे मोहम्मद शाहिद, मुतलुपुर गांव निवासी स्व. शिवकुमार महतो के बेटे दिलीप कुमार, महेशपुर निवासी सुखलाल सहनी के बेटे जितेंद्र कुमार और इसी गांव के संजय सहनी के बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। चारों बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के महेशपुर हत्था थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घटना कमहेसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव में हुई थी।

एक की निशानदेही पर पकड़े गए बाकी
सदर डीएसपी-2 संजय कुमार ने बताया कि तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर सबसे पहले मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शाहिद ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए, जिसके बाद एक-एक कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों ने लूट में शामिल होने और रकम आपस में बांट लेने की बात स्वीकार की है।


4 अगस्त को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि 4 अगस्त को चार बदमाशों ने सीएसपी केंद्र में घुसकर लूटपाट की थी। भागने के दौरान सीएसपी संचालक मनीष कुमार ने पीछा किया तो बदमाशों ने उन पर गोली चला दी थी, जो उनके दाहिने जांघ में लगी थी। वर्तमान में सभी गिरफ्तार बदमाशों को जेल भेजा जा रहा है, वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।



