Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में तीन बच्चों की संदिग्ध मौत ! तीनो का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी.

Samastipur Crime News : समस्तीपुर में रविवार को तीन बच्चों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इनमें दो लड़के और एक लड़की है, तीनों बच्चे आपस में भाई-बहन थे और शनिवार रात से लापता थे। पुलिस ने तीनों बच्चों के शव घर से  50 मीटर की दूरी पर एक कुएं से बरामद किया है। मृतक तीनों बच्चों की पहचान चंदन कुमार के 6 वर्षीय बेटे तरुण कुमार, 4 वर्षीय बेटी तान्या कुमारी और 2 वर्षीय बेटे तनिष्क कुमार के रूप में हुई है। इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव की है।

पुलिस ने मां और पिता को हिरासत में लिया:

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकाला। इसके बाद फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने मृतक बच्चों की मां और पिता को हिरासत में ले लिया है और उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।

 

 

स्थानीय लोगों के अनुसार बच्चों के पिता चंदन कुमार ने शनिवार को नया ऑटो खरीदकर घर लाया था। जिसके बाद वह सभी बच्चों को घुमाने ले गया और जब घर लौटा तो नशे में था। जिसके चलते उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया। आशंका जताई जा रही है कि मां ने ही तीनों को कुएं में फेंक दिया होगा, जबकि कुछ लोग कह रहे हैं कि बच्चे माता-पिता के झगड़े से परेशान थे, इसलिए उन्होंने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।

 

पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद:

मौके पर पहुंचे एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। शनिवार शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह घटना सामने आई। इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मां ने तीनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और शवों को कुएं में फेंक दिया। हालांकि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

 

 

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया:

पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अब मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल पुलिस इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि सच्चाई सामने आ सके। इस दुखद घटना से पूरे इलाके में गम और गुस्से का माहौल है।

 

 

Recent Posts

ROTI Bank Samastipur : रोटी बैंक की पहल से 4 दिन से लापता महिला परिवार से मिली.

कभी-कभी इंसानियत की मिसाल ऐसे घटनाओं में देखने को मिलती है जो दिल को छू…

3 hours ago

Bihar Government School : बिहार के स्कूलों में खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिताएं आज से शुरू.

बिहार के 37 हजार से अधिक विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार से खेल…

4 hours ago

Bihar Police : डीजीपी की बड़ी कार्रवाई ! थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित, मचा हड़कंप

Bihar Police : राजधानी पटना के राजीवनगर के एक मोबाइल दुकानदार को बेवजह परेशान करने…

4 hours ago

Samastipur News : आज़ादी के 75 साल बाद साकार हुआ सपना, समस्तीपुर जिले का बिथान प्रखंड रेल सेवा से जुड़ा.

Samastipur News : देश की आजादी के 75 साल बाद समस्तीपुर जिले का बिथान प्रखंड…

5 hours ago

NEET UG 2025 : नीट-यूजी की एडवांस सिटी सूचना स्लिप जारी.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट-यूजी-2025 (NEET UG 2025 ) परीक्षा की एडवांस सिटी सूचना स्लिप…

6 hours ago

Bihar Crime : घास काटने गई युवती की हत्या कर खेत में फेंका शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका.

Bihar Crime : बिहार के अररिया जिले के बांसबाड़ी वार्ड नंबर 9 में संदिग्ध अवस्था…

7 hours ago