Samastipur Crime News : समस्तीपुर में बदमाश लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस के हाथ अपराध करने वालों तक नहीं पहुंच पा रही है. वहीं लगातार लूट व बैंक डकैती जैसी घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.
Samastipur Crime News : बिहार के समस्तीपुर जिले में बदमाश लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अपराध करने वालों तक नहीं पहुंच पा रही है। वहीं लगातार लूट व बैंक डकैती जैसी घटना से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। बीते एक पखवाड़े में पहले उजियारपुर, फिर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में हुए दो-दो बैंक डकैती की घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल :
बीते 15 मार्च को जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के हरपुर एलौथ ब्रांच में हुई दिन दहाड़े हुई लूट की घटना का खुलासा करने में समस्तीपुर पुलिस हांफ रही है। पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस डकैती कांड का खुलासा करने एवं अपराधियों की पहचान करने के लिए एसआईटी व डीआईयू की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसके बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी तो दूर पुलिस को अब तक कोई सुराग भी हाथ नहीं लगी है। वे ठिकाना बदल ले रहे हैं।
वहीं वारिसनगर में 12 मार्च को सीएसपी संचालक को गोली मार कर हुए साढ़े छह लाख रुपए की लूट में भी पुलिस खाली हाथ है। वहीं दूसरी ओर उजियारपुर थाना क्षेत्र में एनएच 28 किनारे स्थित शंकर चौक पर एक मार्च को हुई बैंक लूट की घटना में भी अब तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
सभी मामले का शीघ्र ही होगा खुलासा – एसपी :
इन मामलों पर समस्तीपुर के एसपी विनय तिवारी कहते है कि सभी बैंक लूटकांड में छापेमारी की जा रही है। एसआईटी की टीम लगी हुई है। संदिग्ध से पूछताछ भी चल रही है। शीघ्र ही सभी मामले का खुलासा किया जाएगा। वहीं सदर डीएसपी एसएच फखरी ने कहा कि बैंक लूटकांड में छापेमारी की जा रही है। भोला टॉकिज डकैती मामले में भी अनुसंधान किया जा रहा है। शीघ्र ही सभी मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस कांड अनुसंधान के नजदीक पहुंच चुकी है।
बैंक एरिया की निगरानी करेंगे थानाध्यक्ष :
इधर रविवार को समाहारणालय में आयोजित मासिक क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर में पिछले दिनों हुई लूट व बैंक डकैती की घटना को लेकर सभी थानाध्यक्षों को सख्ती से कारवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों एवं ओपी अध्यक्षों को रात्री गश्ती के दौरान भी बैंक एरिया एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की नियमित रुप से निगरानी करने का आदेश दिया। वहीं लंबित कांडों की संख्या को देखते हुए सभी डीएसपी एवं इंस्पेक्टरों को प्रत्येक दिन एक-एक थाना में जाकर कांडों की समीक्षा करने की जिम्मेदारी तय की गयी।
जानकारी के अनुसार एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में चिंहित किए गए टॉप टेन अपराधी, शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध सख्ती से कारवाई करने का आदेश दिया है। इस दौरान कई थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ी निगरानी करने का आदेश दिया।
वहीं अपराधिक घटनाओं पर मंथन करते हुए इसके निष्पादन को लेकर एसपी विनय तिवारी ने सभी थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टरों एवं डीएसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावे एसपी ने अपराध पर नियंत्रण करने के लिए क्षेत्र में छापेमारी करने, लंबित मामलों में गिरफ्तारी, शराब तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने, जनता से जुड़े मामलों को जल्द से जल्द निपटारा का निर्देश भी दिया।