समस्तीपुर ज़िले के मथुरापुर में एक घर में पैसा मिलान कर रहे योगेंद्र साह से तीस हजार रुपये छीनने के मामले में पुलिस ने 23 रोज बाद मोहिउद्दीननगर के करीम नगर से युवक को गिरफ्तार किया है। Samastipur Crime News
गिरफ्तार अमित कुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी में ओपी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, आईओ उमाकांत यादव पुलिस बल के साथ मोहिउद्दीननगर के करीमनगर माेहल्ला से गिरफ्तार किया। सीसी फुटेज देखकर दोनों की पहचान किया था। Samastipur Crime News