Samastipur Crime News: समस्तीपुर में आपसी विवाद को लेकर चचेरे देवर ने गर्भवती भाभी के साथ जमकर मारपीट की जिसके कारण गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधारपुर जोगिया मठ गांव में जमीनी मामले को लेकर विवाद में चचेरे देवर ने अपने ही गर्भवती भाभी के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें गर्भवती महिला बुरी तरह से घायल हो गई है। गर्भवती महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आधार पुर जोगिया मठ गांव निवासी पिंटू कुमार की पत्नी चांदनी देवी के रूप में की गई है। Samastipur Crime News
महिला ने बताया कि जब घर पर अकेली थी तभी चचेरे देवर ने जमीनी विवाद को लेकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में परिजन पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वह इस मामले को लेकर परिजनों ने बताया कि इस घटना की जानकारी देकर वे इस मामले की शिकायत पुलिस से करेंगे। Samastipur Crime News