समस्तीपुर ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव में गुरुवार की रात पुलिस टीम ने अवैध हथियार के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान रामपुर केशोपट्टी वार्ड सात निवासी मनोज कुमार सहनी के पुत्र राजा कुमार सहनी और उमेश सहनी के पुत्र धीरज कुमार के रुप में हुई। Samastipur Crime News
गुरुवार को मोहनपुर इलाके में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली की शीतलपट्टी गांव के पास सुनसान जगह पर चार संदिग्ध व्यक्ति किसी अपराध की साजिश रच रहे हैं। इसके बाद सअनि प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उक्त स्थल पर घेराबंदी की। आरोपित वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा कर दो आरोपितों को दबोच लिया। Samastipur Crime News
पकड़े गए दोनों आरोपितों की जांच की गई। राजा सहनी के कमर से लोडेड देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस टीम ने जब आरोपितों से पूछताछ की तो भागने वाले ने अपने दोनों शागिदरें का नाम बताया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि चार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। Samastipur Crime News