समस्तीपुर में अपराधियों ने ओवरटेक कर व्यवसायी को दिन दहाड़े मारी गोली. Samastipur Crime News

       

Samastipur Crime News: समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना के गरुआरा चौर में शनिवार की सुबह बदमाशों ने किराना व्यवसायी को गोली मार दी। गोली लगने से व्यवसायी जख्मी हो गया। जिसे सदर अस्पताल पहुचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। गोली व्यवसायी के दाहिने हाथ मे लगी है।

जख्मी व्यवसायी मुफस्सिल थाना के दुधपुरा के वार्ड संख्या-11 निवासी सुरेश राय के 32 वर्षीय पुत्र अजय राय हैं। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह को समस्तीपुर से बेला जा रहे किराना व्यवसाई अजय राय को बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने गरूआरा चौर और इमली चौक के बीच में ओवरटेक कर रोक दिया। फिर पिस्टल निकालकर सर में गोली मारनी चाही। इस दौरान किराना व्यवसाई ने पिस्टल को पकड़ लिया। गोली फायर होने के बाद गोली किराना व्यवसाई के दाहिने पंजे में लगी।

अजय को गोली मारने के बाद बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। दोनों समस्तीपुर मुख्यालय की ओर भाग गए। घटना के बाद जख्मी को परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

Follow Us: