Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फिर हुई हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर महिला शिक्षक को मारी गोली.

Murder in Samastipur : समस्तीपुर में मंगलवार की सुबह बदमाशों ने एक महिला शिक्षक को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के खोकसाहा गांव का है। मृतका की पहचान अमित शाह की पत्नी मनीषा (35 वर्ष ) के रूप में हुई है। मनीषा, मनिका स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। करीब डेढ़ साल पहले ही उनकी नियुक्ति हुई थी। गोली उनके टीचर के सिर में लगी है। घटना की सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंच गए। वहीं इस घटना से आक्रोशित लोगों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है, वे एसपी के साथ वरीय अधिकारी के आने के बाद ही शव उठाने की बात पर अड़े हैं।

इस घटना के संबंध में शिक्षिका के ससुर नरेश शाह ने बताया कि ‘गांव के मिथिलेश शाह जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। करीब पांच महीने पहले इसी साल अगस्त में उसने अवैध तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करा ली और मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया था। इसी को लेकर उससे विवाद चल रहा है। करीब चार दिन पहले मैंने मिथिलेश शाह और उसके चार सहयोगियों के खिलाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया था, जिसका पुलिस ने जांच पड़ताल की थी और कल यानी 23 दिसंबर को ही सुपरविजन भी हुआ था। लेकिन जांच में क्या सामने आया था, मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

 

 

शिक्षिका के ससुर बोले- मुझे मारने आए थे, बहू को मार डाला :

उन्होंने बताया कि इसी जमीनी विवाद को लेकर आज कुछ बदमाश मेरी हत्या करने की नियत से मेरे घर आए थे। इस दौरान मैं तो बच गया, लेकिन बदमाशों ने मेरी बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। मैंने चार दिन पहले ही थाने में आवेदन देकर हत्या की आशंका जताई थी और अपना और परिवार की सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था।

मृतका मनीषा के ससुर नरेश कुमार साह ने बताया कि आज सुबह करीब तीन- चार बजे चार से पांच लोग मेरे घर पर आए और आवाज देने लगे और पूछने लगी कि नरेश भइया कहां हैं? मैंने आवाज सुना तो उठकर बाहर निकला। मुझे लगा कि कोई पड़ोसी या गांव का ही है, जो आवाज दे रहा है। मैंने दरवाजा जैसे खोला, देखा कि सामने जो लोग खड़े हैं, उनमें से एक के हाथ में पिस्टल थी।

नरेश शाह ने कहा कि पिस्टल देखकर मैं डर गया और मैं छत की ओर भागा, जबकि मेरी पत्नी नीचे छिप गई। बदमाश मेरे पीछे भागते हुए छत तक पहुंच गए। यह शोर सुनकर मेरे बेटे और बहू ने कमरे का दरवाजा खोला। इस दौरान बदमाश मेरे बेटे के कमरे में घुसे और गोली चला दी। जिससे बचने के लिए मेरा बेटा अवनीश नीचे बैठ गया और गोली उसके पीछे खड़ी बहू मनीषा कुमारी साह के सिर में गोली जा लगी।

‘बदमाश ने जैसे ही पिस्टल तानकर फायर किया, मेरा बेटा बैठ गया और गोली मेरे बहू के सिर में लग गई। बहू वही किचन में गिर गई और बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने कहा कि बदमाश मारने के लिए तो मुझे ही आए थे, लेकिन मेरी बहू की हत्या कर दी।’

इस घटना के बाद डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि संदिग्ध की पहचान की जा रही है और पीड़ित परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है। पूछताछ की जा रही है, कुछ अन्य बिंदु हैं जिन पर गहन छानबीन की जरूरत है। घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।

Recent Posts

Samastipur News : समस्तीपुर में भाकपा माले ने की बैठक, 9 मार्च को पटना में होगा बदलो बिहार महाजुटान रैली.

Samastipur News : बिहार की नीतीश सरकार राज्य में बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी और पलायन को…

14 minutes ago

Bihar News : पप्पू यादव का ऐलान ! रद्द नहीं हुई तो बीपीएससी परीक्षा, तो 1 जनवरी को बिहार बंद.

Bihar News : बिहार में बीपीएससी (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक सिविल सेवा परीक्षा को लेकरसियासी…

2 hours ago

Samastipur Government Bus Stand : समस्तीपुर के खस्ताहाल सरकारी बस स्टैंड का होगा विकास.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से संचालित समस्तीपुर प्रधान डाकघर के सामने स्थित पुराने व…

2 hours ago

Bihar News : खुशखबरी! नए साल में इन शिक्षकों का बढ़ेगा वेतन, शिक्षा विभाग दूर करेगा वेतन विसंगति.

Bihar News : बिहार में शिक्षा विभाग नए साल में सरकारी शिक्षकों को वेतन बढ़ोतरी…

3 hours ago

Samastipur Police : समस्तीपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी कुख्यात को किया गिरफ्तार.

समस्तीपुर जिले में पुलिस और राज्य एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ…

5 hours ago

Viral Video : सोशल मीडिया पर पति-पत्नी का वीडियो वायरल, प्लीज ससुराल वालों को छोड़ दीजिए…

Samastipur Viral Video : समस्तीपुर जिले के एक नवविवाहित जोड़े ने अपनी जान को खतरा…

8 hours ago