समस्तीपुर के वारिसनगर में शुक्रवार सुबह एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक के बेटे ने अपने पिता की हत्या की आशंका जाहिर की है। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है, जहां लोग घटना के पीछे की सच्चाई जानने को उत्सुक हैं।
वारिसनगर के कुसैया वार्ड नंबर 8 में रहने वाले 55 वर्षीय मनोज सहनी शुक्रवार सुबह अपने दलान पर मृत पाए गए। मृतक के बेटे संजीत कुमार सहनी ने बताया कि गुरुवार रात उन्होंने अपने पिता को खाना खिलाकर घर के अंदर सोने चले गए थे। उनके पिता हमेशा की तरह घर से 100 मीटर दूर स्थित दलान में सोने गए थे। सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि उनके पिता का शव दलान में पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर संजीत ने देखा कि उनके पिता के गले के पीछे रस्सी के निशान थे, जिससे उन्होंने हत्या की आशंका जताई।
पुलिस को सूचित करने के बाद वारिसनगर थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से सुराग जुटाने की कोशिश की और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। सदर डीएसपी टू विजय महतो ने बताया कि अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह तय हो सकेगा कि यह हत्या है या अन्य किसी कारण से मौत हुई। परिवार के सदस्यों ने अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया है, लेकिन उनके आरोपों के आधार पर जांच जारी है। मृतक पेशे से मजदूर थे और अपने परिवार के साथ वारिसनगर में रहते थे। इस घटना ने परिवार और आसपास के लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
Road Accident : समस्तीपुर में मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार…
चयन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जायेगी। वे मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य समिति में…
बिहार के लोगों के लिए गुड न्यूज है। अब जल्द ही बिहार के सात जिलों…
समस्तीपुर जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा…
Vaibhav Suryavanshi : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में बिहार का मान बढ़ाने वाले वैभव…
हाइलाइट्स : वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में आईपीएल में शतक बनाया. उम्र के…