Samastipur Civil Hospital: समस्तीपुर में शराब मामले में चकमहेसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार बंदी बुधवार को सदर अस्पताल से हथकड़ी खोल कर फरार हो गया। चकमहेसी थाने के सैदपुर पेठिया का रहने वाले राजू पासवान को पुलिस ने देसी शराब के साथ मंगलवार रात गिरफ्तार किया गया था।
बंदी भागने की सूचना बुधवार शाम में चकमहेसी पुलिस द्वारा नगर पुलिस को दी गई है। नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बंदी के भागने की पुष्टि की है। बताया गया है कि शराब के साथ गिरफ्तार राजू को जेल भेजे जाने से पूर्व मेडिकल जांच के लिए चकमहेसी पुलिस सदर अस्पताल लाई थी। मेडिकल जांच के बाद बंदी को जेल भेजने के लिए पुलिस वाहन पर चढ़ाया जा रहा था। इसी दौरान बंदी हाथ से हथकड़ी को ससारकर निकाल लिया व मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया।