समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। टाइल्स व्यवसायी संतोष शर्मा (40) की मौत थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में रविवार को एक हादसे में हो गई।

संतोष शर्मा समस्तीपुर के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रहीमाबाद गांव निवासी नागेंद्र शर्मा के पुत्र थे और ताजपुर बाजार थाना मोड़ के समीप टाइल्स की दुकान चलाते थे।

परिजनों ने बताया कि संतोष शर्मा कुछ दिन पूर्व कंपनी टूर पर थाईलैंड गए थे। बैंकॉक में एक स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे वे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार में मातम पसरा है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस असमय घटना से स्तब्ध है।

बताया जा रहा है कि संतोष शर्मा के साथ गए लोगों द्वारा उनके शव को भारत लाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। भारतीय दूतावास और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से जल्द ही शव को स्वदेश लाया जाएगा।


स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने संतोष शर्मा को मेहनती और मिलनसार व्यवसायी बताया। उनकी असामयिक मृत्यु से व्यवसायिक जगत में भी शोक की लहर है।

