आईआरसीटीसी रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 24 अगस्त को भारत गौरव ट्रेन का संचालन शुरू करने जा रही है। यह विशेष ट्रेन 24 अगस्त को समस्तीपुर से गुजरेगी। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बुधवार को समस्तीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इस यात्रा के लिए यात्रियों को 33% की छूट प्रदान की जा रही है। ट्रेन 24 अगस्त को समस्तीपुर मंडल के बेतिया स्टेशन से रवाना होगी और यह ट्रेन सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा होते हुए समस्तीपुर पहुंचेगी। समस्तीपुर से यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकेगी और तीर्थ यात्रियों को यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।
महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, नागेश्वर, द्वारकाधीश, सोमनाथ, शिर्डी साईं बाबा, त्रंबकेश्वर और शनि सिंगनापुर जैसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। यह यात्रा 10 दिन और नौ रातों की होगी और 3 सितंबर को ट्रेन उसी मार्ग से वापस लौटेगी।
इस यात्रा के लिए सभी बोगियां स्लीपर क्लास की होंगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को 20,899 रुपए का शुल्क देना होगा, जिसमें ट्रेन किराया, भोजन, ठहरने के लिए होटल, और तीर्थ स्थलों तक पहुंचाने के लिए एसी बस की सुविधा शामिल होगी। सुरक्षा के लिए ट्रेन में गार्ड और एस्कॉर्ट की व्यवस्था भी होगी।
यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की गई है, जिसमें सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन, और सुबह-शाम चाय शामिल है। इच्छुक तीर्थ यात्रियों के लिए बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
CM Nitish Pragati Yatra : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानि 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा'…
Christmas Day 2024 Wishes : क्रिसमस प्यार, दिल से उपहारों के आदान-प्रदान और एकजुटता की…
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी से मदुदाबाद तक की सड़क का चौड़ीकरण एक बहुप्रतीक्षित परियोजना…
समस्तीपुर जिले के मुक्तापुर में हुए डबल मर्डर ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख…
नए साल की शुरुआत में समस्तीपुर पुलिस ने अपराधियों, शराब माफियाओं और भू-माफियाओं की अवैध…
Samastipur News : समस्तीपुर के बूढ़ी गंडक नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ…