Samastipur Crime : समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने फिर एक बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की यह घटना जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के हरपुर एलौथ ब्रांच में हुई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब साढ़े 10 बजे बैंक के खुलते ही हेलमेट और मास्क लगाए 4 बदमाश अंदर घुसे और हथियार के बल पर ने 20 लाख रुपए लूट लिए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच गई है और CCTV फूटेज खंगालने में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग भयभीत हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त बैंक में स्टाफ के अलावा चार कस्टमर थे, जिन्हें बदमाशों ने सिर झुका कर जमीन पर बैठा दिया था। बताया जा रहा है कि लूट की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई। पुलिस CCTV फूटेज की मदद से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है।
घटना के संबंध में शाखा प्रबंधक पी प्रियदर्शी ने बताया कि 10:30 बजे बैंक खुलते ही हेलमेट लगाए दो बदमाश अंदर घुसे और दो बदमाश गेट पर खड़े हो गए। सभी बदमाशों ने पिस्टल निकाला और मौजूद कर्मचारियों और कस्टमर को अपने कब्जे में ले लिया। सभी को जमीन पर बैठा दिया।
उसके बाद बदमाशों ने बैंक के कैशियर और शाखा प्रबंधक को गन पाॅइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा बैंक की तिजोरी में रखे करीब 20 लाख से अधिक रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मुख्य गेट का शटर गिरा कर हाथ में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद लोगों ने शोर मचाया। बताया गया है कि सभी बदमाशों की उम्र 18-21 साल रही होगी।
महिला ग्राहक ने बताया आंखों देखा हाल :
वहीं इस बैंक से कैश निकालने के लिए पहुंची हरपुर ऐलॉथ की प्रतिभा कुमारी ने बताया कि वह रुपए निकालने के लिए बैंक में पहुंची ही थी। इसी दौरान हेलमेट लगाए दो लोग अंदर घुसे और अंदर कर्मियों ने जैसे ही उन्हें हेलमेट उतारने को कहा कि बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली एवं सभी को काउंटर से बाहर आने को कहा।
इस दौरान बाहर से एक और बदमाश अंदर घुसा और सभी को जमीन पर बैठा दिया। इसके बाद इस लूट की घटना को अंजाम दिया। महिला ग्राहक ने बताया कि बैंक कर्मियों के साथ ग्राहकों को भी जमीन पर बैठकर सिर नीचे झुका कर रखने को कहा। सभी लोग काफी डर गए थे।
पुलिस मामले की जांच में जुटी :
इधर, घटनास्थल पर सदर डीएसपी सेहवान हबीब फखरी ने कहा कि लूट की गई राशि का बैंक कर्मियों द्वारा मिलान किया जा रहा है। लूटी गई राशि 15 से 20 लाख के बीच की बताई जा रही है। मिलान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि कुल कितने रुपए की लूट हुई है।