समस्तीपुर शहर के मोक्ष धाम के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला हैं। जहां भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मोक्ष धाम के पास मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे भीषण सड़क हादसा देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया हैं।
घटना के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से अभी भी जिंदगी और मौत से सदर अस्पताल में लड़ रहा है। सड़क हादसे में के दौरान मृत व्यक्ति की पहचान हथौरी के राज किशोर सिंह के रूप में की गई है। वहीं घायल की पहचान दरभंगा जिले के बेनीपुर निवासी रविंद्र ठाकुर के रूप में की गई है।
घटना के बाद रोटी बैंक के संयोजक राकेश कुमार एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है।