Road Acccident in Samastipur: समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरूआरा चौक के निकट सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर वार्ड 01 निवासी रामविलास पंडित के 18 वर्षीय पुत्र राजीव पंडित के रूप में हुई है। Road Acccident in Samastipur
सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल को निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। खानपुर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर निवासी राजीव कुमार हलुवाई का काम करते हैं। Road Acccident in Samastipur
स्वजनों ने बताया कि मंगलवार को काम के सिलसिले में मिल्की निवासी सचिन कुमार के साथ बाइक से गरूआरा गांव आए। जहां देर शाम लौटते वक्त गरूआरा चौक के निकट विपरीत दिशा से आ रही जुगाड़ गाड़ी से बाइक टकरा गई। इसमें राजीव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सचिन कुमार गंभीर से घायल हो गए। थानाध्यक्ष प्रवीण मिश्र ने बताया कि शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। Road Acccident in Samastipur