Samastipur

Samastipur News: राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय ने राजबल्लभ यादव पर करारा प्रहार किया!

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय ने राजबल्लभ यादव पर करारा प्रहार किया!

 

तेजस्वी यादव की पत्नी को राजबल्लभ यादव द्वारा ‘जर्सी गाय’ कहने की विवादित टिप्पणी के बाद समस्तीपुर राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष सह नगर पार्षद पिंकी राय ने राजबल्लभ यादव पर करारा प्रहार किया है l

 

राजद नेत्री ने बयान की तीव्र निंदा करते हुए कहा है कि राजबल्लभ यादव का बयान नारी समाज और सभी वर्गों का अपमान है l इस तरह की भाषा सभ्य समाज में असहनीय है l उन्हें फिर से जेल भेजा जाना चाहिए l

राजबल्लभ यादव असभ्य व अमर्यादित प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और उनका नैतिक और राजनीतिक पतन निश्चित है l महिला पर इस तरह की टिप्पणी एक अपराध है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l

महिला आयोग को इस पर संज्ञान लेते हुए राजबल्लभ यादव पर कठोर करवाई करनी चाहिए l