Samastipur

Resonance Samastipur : समस्तीपुर रेजोनेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट में आयोजित हुआ आरंभ 2025.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Resonance Samastipur : समस्तीपुर रेजोनेंस कोचिंग इंस्टिट्यूट में आयोजित हुआ आरंभ 2025.

 

 

समस्तीपुर के गोला बाजार चौक स्थित रेजोनेंस कोचिंग सेंटर में 28 जनवरी 2025 को एक भव्य वार्षिक कार्यक्रम आरम्भ 2025 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित लोग, शिक्षाविद, राजनीतिक हस्तियां, और सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शामिल हुए। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर था बल्कि इसमें करियर गाइडेंस और छात्रों के लिए विशेष ऑफर की भी घोषणा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर सदर विधायक अख्तरुल इस्लाम साइन उपस्थित रहे। इसके अलावा, जाने-माने चिकित्सक डॉ. सुमेंदु मुखर्जी, जदयू नेता डॉ. दुर्गेश राय, और रोटी बैंक के संस्थापक राकेश कुमार जैसे कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीच और करियर गाइडेंस सेशन का भी आयोजन किया गया। छात्रों को उनके भविष्य की संभावनाओं के बारे में जागरूक किया गया और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

रेजोनेंस समस्तीपुर सेंटर ने इस अवसर पर अपने आगामी विशेष कोर्स के लिए विशेष छूट की घोषणा की, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ हो सके। साथ ही, बिजनेस कोचिंग के वार्षिक दिवस को भी इस कार्यक्रम के दौरान मनाया गया, जिससे छात्रों को उद्यमिता और व्यावसायिक कौशल के प्रति जागरूक किया जा सके।

Leave a Comment