समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय नगर परिषद वार्ड पार्षदों ने सोमवार से पार्षद एकता मंच के बैनर तले अपनी पांच सूत्री मांग को लेकर पार्षद कार्यालय पर तालाबंदी कर अनिश्चित कालीन धरना पर बैठ गए हैं।
धरना पर बैठे प्रदर्शनकारियों की मांग में कार्यालय के भ्रष्ट कर्मियों के साथ कनीय अभियंता को हटाने, नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में नल जल योजना में धांधली और अधूरे कार्य कर राशि की निकासी, क्रियान्वित योजनाओं में कनीय अभियंता द्वारा मनमानी, सरकारी राशि का दुरुपयोग और कार्यालय में कार्यरत कर्मी की नियुक्ति प्रक्रिया की उच्च स्तरीय जांच की मांग शामिल है ।
धरना कार्यक्रम का नेतृत्व वार्ड 26 के पार्षद पवन कुमार ने किया। इस दौरान वार्ड पार्षदों ने स्थानीय कनीय अभियंता को हटाने की मांग की। लोगों का कहना था कि कनीय अभियंता दलसिंहसराय नगर परिषद में वर्ष 2014 से कार्यरत हैं। जबकि नियमानुसार 3 साल बाद उन्हें यहां से स्थानांतरण कर दिया जाना चाहिए था। उनके कार्यकाल में नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं पर बड़े पैमाने पर धांधली की गई है शिलान्यास के बावजूद योजनाएं पूर्ण नहीं हुई है। इतना ही नहीं बिना योजना पूर्ण हुए ही संवेदकों का भुगतान तक कर दिया गया।
समस्तीपुर जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए राज्य एसटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई…
बिहार में सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर बहाली का अंतिम दौर अगले महीने…
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य में तीन हजार 326 ड्रेसर (परिधापक) की…
शादियां आमतौर पर खुशियों का मौका होती हैं, लेकिन समस्तीपुर जिले के विक्रमपुर गांव में…
पेंशनभोगियों के लिए हर साल नवंबर का महीना अक्सर औपचारिकताओं से भरा होता है। लेकिन…
राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब भी लगभग 45 फीसदी डॉक्टर कम हैं। इससे सरकारी…