समस्तीपुर ज़िले के शिवाजीनगर प्रखंड में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रोसड़ा उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के मेघपट्टी गांव स्थित एक होटल पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में पूर्व मुखिया के पति सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
रविवार की शाम रोसड़ा उत्पाद विभाग की टीम ने हथौड़ी थाना क्षेत्र के मेघपट्टी गांव के समीप राज लाइन होटल पर छापेमारी की। इस दौरान, होटल संचालक और बंधार पंचायत के पूर्व मुखिया के पति दयाशंकर दास को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके साथ ही शराब का सेवन करते हुए तीन अन्य व्यक्तियों को भी पकड़ा गया, जिनमें वारिसनगर थाना क्षेत्र के सतमलपुर निवासी मो. फिरोज, मो. जिलाजीत और मो. फूल शरीफ शामिल हैं।
उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष नील कमल मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान होटल से विभिन्न प्रकार की शराब की बोतलें बरामद की गईं। इनमें 750 एमएल की दो बोतल, 180 एमएल की 9 बोतल और तीन लीटर देसी महुआ शराब शामिल थी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गिरफ्तार किए गए सभी व्यक्तियों पर मध्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। छापेमारी की इस कार्रवाई से इलाके के अन्य होटल संचालकों में खलबली मच गई है। शराबबंदी के बावजूद क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री और सेवन को रोकने के लिए प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है।
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पटना में हुए लाठीचार्ज से सियासी…
DSP Transfer : बिहार की नीतीश सरकार ने गुरुवार को बड़े पैमाने पर डीएसपी स्तर…
Burning Thar : बिहार के मुजफ्फरपुर में चलती थार गाड़ी में अचानक आग लग गई।…
CM Nitish Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपनी प्रगति यात्रा के…
राशन दुकानों की निगरानी अब एप से होगी। खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी…
Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंभा चौक के पास बुधवार…