Samastipur

Pulse Polio Vaccination:समस्तीपुर में पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक, दिये निर्देश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Pulse Polio Vaccination:समस्तीपुर में पल्स पोलियो टीकाकरण को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक, दिये निर्देश.

 

ताजपुर : प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रकोष्ठ में पल्स पोलियो कार्यक्रम व नियमित टीकाकरण के लिए प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सोनेलाल राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 22 सितंबर से होने वाले पल्स पोलियो कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. चक्र के दौरान 75 घर-घर टीम तथा 10 ट्रांसिट मोबाइल टीम द्वारा 32000 घर तथा लगभग 26000 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

 

नियमित टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि जहां पर भी टीकाकरण कमजोर है तथा पूर्ण टीकाकरण का प्रतिशत कम है. वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों तथा स्वास्थ्य उप केंद्र को चिन्हित किया गया है. उसे पर विशेष बैठक कर वैसे सभी केंद्रों का नया सर्वे अध्ययन करवाने का निर्णय लिया गया है.

सभी कमजोर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सोनेलाल राय, डब्ल्यूएचओ के प्रखंड मॉनिटर संतोष कुमार झा ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्वास्थ्य प्रबंधक केसरी कुमार तथा बीसीएम रमेश प्रसाद , महिला पर्यवेक्षक ममता कुमारी तथा अन्य महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे.