Samastipur : समस्तीपुर में बायो मेडिकल वेस्ट प्रबंधन की व्यवस्था नहीं करने के मामले में दलसिंहसराय में संचालित सात निजी अस्पतालों को बंद करने का नोटिस थमाया गया है। इस संबंध में सीएस डॉ. एसके चौधरी ने दलसिंहसराय पीएचसी प्रभारी को संबंधित सभी निजी अस्पतालों की मॉनीटरिंग करने का आदेश दिया है, ताकि अस्पताल अगले आदेश तक नहीं खुल पाए।
सीएस ने दलसिंहसराय के जिन निजी अस्पतालों को बंद करने का आदेश दिया है उसमें शिवम हेल्थ केयर, माला हेल्थ केयर, विष्णु हॉस्पीटल, मार्डन हेल्थ केयर, लक्ष्मी हॉस्पीटल, राजेश्वर हॉस्पीटल एवं ऑक्सीजन हॉस्पीटल शामिल है। सभी को अगले आदेश तक अस्पताल बंद करने का आदेश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, विद्यापतिनगर पीएचसी प्रभारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर सीएस ने उक्त कार्रवाई की है। जांच रिपोर्ट के अनुसार इन अस्पतालों ने मेडिकेयर इनवायरोमेंट मैनेजमेंट से न अपना निबंधन कराया है और न ही अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट का ही प्रबंधन किया है।