समस्तीपुर पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिला बल में छह वर्ष कार्यावधि पूरा कर चुके हवलदार व सिपाही का ऐच्छिक स्थानांतरण दूसरे जिला में किया गया है।
पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर मिथिला प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जारी की गई स्थानांतरण सूची में समस्तीपुर जिला बल में पदस्थापित 62 हवलदार और 187 सिपाही शामिल हैं। पुलिस मुख्यालय के आदेश पर इन्हें तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया गया है।
बताया है कि मिथिला प्रक्षेत्र के विभिन्न जिलों में छह वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के एच्छिक स्थानांतरण के लिए बीते 5 अगस्त को क्षेत्रीय पर्षद (स्क्रीनिंग समिति) की बैठक की गई थी। इसमें वर्ष 2020 के 31 दिसंबर से छह वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही जिला में पदस्थापित हवलदारों को उनके द्वारा एच्छिक पदस्थापन के लिए किये गए अनुरोध पर विचार करते हुए क्षेत्र के अंतर जिला स्थानांतरण करने की कार्रवाई की गई है।