Samastipur : समस्तीपुर जिले में के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी और छीनी गई 53 मोबाइल धारकों को पुलिस ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट बुलाकर मोबाइल वापस किया। मोबाइल वापस पाने के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे।
जिला पुलिस द्वारा अलग अलग चार टीम बनाया गया था। एसपी विनय तिवारी ने कलेक्ट्रेट में आयोजित एक समारोह के दौरान 53 मोबाइल धारकों को मोबाइल वापस किया। एसपी ने बताया कि मोबाइल धारक को सीधा मोबाइल देने का यह तीसरा चरण है। इससे पूर्व भी दो बार लोगों को खोई व चोरी हुई मोबाइल वापस किया जा चुका है।